This was also the first meeting between Sri Lanka and Pakistan after the horrific Lahore terror attacks when the Sri Lankan cricket team was targeted by terrorists. A young Mohammed Amir got the better off veteran Tillakaratne Dilshan, while Abdul Razzaq dismissed Sanath Jayasuriya. He went on to take three wickets. Kumara Sangakkara's 64 and Angelo Mathews' 35 guided Sri Lanka to a paltry total of 138. Pakistan did lose two wickets, but Shahid Afridi. Pakistan won the match by eight wickets, and went onto lift their first ever World T20 title, after losing in the inaugural final to India.
2007 टी20 विश्वकप के फाइनल में पाकिस्तान पहुंचा था. पर खिताबी मुकाबले में टीम को भारत से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन, अगले ही एडिशन में एक बार फिर पाकिस्तान टीम ने फाइनल में जगह बनाई. शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने खिताब भी जीता. और इस बार फाइनल में उन्होंने कोई गलती भी नहीं की. सामने थी एक और एशियन टीम. श्रीलंका. पर शाहिद अफरीदी का उस दिन जलवा देखने को मिला. अकेले दम पर उन्होंने पाकिस्तान को पहली बार आईसीसी टी20 विश्वकप जीता दिया. खिताबी मुकाबले के हीरो शाहिद अफरीदी का प्रदर्शन उस दिन देखने लायक था. लिहाजा, उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला. वैसे, वो दिन 21 जून 2009 का था. यानी आज ही के दिन लॉर्ड्स के मैदान पर पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया था.
#ShahidAfridi #SLvsPAK #T20WorldCup